Friday 28 September 2018

Navratri 2018 Wishes Images SMS Quotes in Hindi



Navratri Wishes,Images,Sms,Quotes,Messages - जय माता दी दोस्तों, चैत्र नवरात्रि 2018 की आप सब को बहुत-बहुत शुभकामनाए. दोस्तों नवरात्रि 10 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक मनाए जाएगे, नौ रातों और दस दिनों तक चलने वाले नवरात्रि के पीछे वैसे तो कई पुराणिक कथाएँ प्रचलित हैं लेकिन मुख्य नवरात्रों में हम माँ दुर्गा, महालक्ष्मी और माँ सरस्वती के नौ रूपों की पूजा करते हैं. दोस्तों नवरात्रि के इन शुभ दिनों में अपने परिवार एवं रिश्तेदार और दोस्तों के साथ Navratri Wishes Sms शेयर करने के लिए हम लाये हैं Best Navratri Wishes Images Sms Quotes Greetings in Hindi जिन्हें आप Facebook और Whatsapp पर सब के साथ शेयर कर सकते हैं और आप शेयर जरूर करेगें.


Navratri Wishes Images Sms Quotes in Hindi

Navratri wishes sms quotes images in hindi
Navratri


हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना..!

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें क़दमों से माँ आए आपके द्वार.....
इस नवरात्रि यही हैं हमारी दुआ... "जय माता दी"



May "GOD DURGA" give prosperous to you and to your
family.May her blessings be always with you. Jai Maa Durga

Happy Navratri Wishes in Hindi

1..2..3..4.. माता जी की जे जेकर,
इस नवरात्रि आपकी हर मनोकामना माता रानी पूरी करे....जय माता दी...!!

"माँ" की "आराधना" का ये "पर्व" है,
_माँ की "9 रूपों की भक्ति" का ये पर्व है,
बिगड़े काम बनाने_का ये पर्व है,
"भक्ति" का "दिया_दिल_में_जलाने" का पर्व है…नवरात्रि...शुभ नवरात्रि..!

Navratri 2018 sms in hindi
Navratri Sms

"May this Navratri brighten up your life With joy, wealth, and good health."
"Happy Chaitra Navratri"

Navratri Wishes Sms 140 Character



पग-पग में फूल खिले, ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी न हो दुखों का सामना, यही है इस नवरात्रि शुभकामना हमारी...!

देवी के कदम आपके घर में आयें. आप खुशहाली से नहायें,
परेशानिया आपसे आँखें चुराएँ, मंगल नवरात्रे हो हमेशा आपके...

May "Maa Durga" empower You and your "Family" With her nine swaroopa of name Fame, Health, Wealth, Happiness, Humanity, Education, Bhakti & Shakti...! "Happy Navratri 2018"

जगत पालनहार है माँ, मुक्ति का धाम है माँ,
हमारी भक्ति का आधार है माँ, सबकी रक्षा की अवतार है माँ..!

Navratri Quotes in Hindi


जिसका हमको था इंतजार आखिर वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी सबके घर आ गई,
होगी अब हर मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई..!

सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,
सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है... जय माँ दुर्गा..

पहले माँ की पूजा, उसके बाद कोई काम दूजा,
आए हैं शुभ दिन मेरी माँ के, माँ ने मेरी हर मनोकामना पूरी की हैं..!

Navratri Whatsapp Sms

Sarva Mangal Mangalye, Shive Sarwatha Sadhike,
Sharanye Tryambake Gauri Narayani Namostute.



"Devote yourself to the nine days festival of worshipping goddesses." Happy Navaratri..!

क्या पापी, क्या घमंडी,
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं,
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया,
झोली भरके सभी जाते हैं..!
Navratri 2018 Wishes Photo
Navratri Photo


Happy Navratri Hindi Messages

लक्ष्मी जी का हाँथ हो,
सरस्वती जी का साथ हो,
गणेश जी का निवास हो,
औए माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो..
इस नवरात्रि आपके लिए खुशियों का पैगाम हो..!

सारा "जहान" है जिसकी "शरण" में,
"नमन" है उस "माँ" के "चरण" में,
हम हैं उस माँ के "चरणों की धूल",
आओ "मिलकर माँ" को चढ़ाएं "श्रद्धा के फूल"

Navratri wishes Images in Hindi

Navratri Hindi Images in Hd
Navratri Wishes Images HD

Navratri Quotes Sms For 2018
Navratri


Navratri Hindi Sms


बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता है,
वो चौखट ही है तेरी "माँ" जहां यह बंदा सुकून पाता है..!

दूर की सुनती हैं माँ, पास की सुनती हैं माँ,
माँ तो अखिर माँ हैं, माँ तो हर भक्त की सुनती हैं...

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं,
तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन..

Navratri Greetings in Hindi

कुमकुम भरे क़दमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार, मेरी और से नवरात्रि की शुभकामनाएं करें स्वीकार....

बहुत दूर अभी जाना है, पर चिंता नही चिंतन का
दामन थामा है क्योंकि माँ ने मेरी
मुझे अपना माना है..! जय माता दी

ये नवरात्रि स्पेशल और धार्मिक पोस्ट्स भी जरूर पढ़े -

* दुर्गा अष्टमी के Whatsapp Messages
* Whatsapp के लिए धार्मिक शायरी


No comments:

Post a Comment